मुम्बई के भेण्डी बाजार इलाके में कांग्रेसी नेताओं के माफ़िया सम्पर्कों का शूटआऊट
मुम्बई में मुस्लिम बहुल भेंडी बाजार में कॉंग्रेसी नेताओं का शूट आउट अपने आप में कई सवाल खड़े कर रहा है. बताया जाता है कि इसमे सीटो के बंटवारे और जमीन के लेनदेन के अलावा जेहादी माफिया डॉन दाऊद इब्राहिम का भी हाथ है. इस सारे घटनाक्रम में कॉंग्रेसी नेताओं की असलियत और देश के दुश्मन दाऊद इब्राहिम से कोंग्रेसी मुस्लिम नेताओं के रिश्तो पर से भी परदा उठता है. पूरी खबर मुम्बई के अंगरेजी डी एन ए अखबार के इस लिंक में पढ़े :अब समझ में आया कि आखिर कांग्रेस, शाहरुख खान के प्रति इतनी नर्म क्यों है… :)
3 comments:
अब समझ में आया कि आखिर कांग्रेस, शाहरुख खान के प्रति इतनी नर्म क्यों है…
February 15, 2010 at 6:22 PMबड़ी धाँसू खबर है... इसमे साफ़ प्रतीत होता है कि कोंग्रेस ने वोटो के लिए ना सिर्फ मुस्लिमो बल्कि देश के दुश्मन नंबर एक दाउद इब्राहिम की भी चापलूसी शुरू कर दी है. वोट का मामला है भाई. अब की बार किसी ना किसी तरीके से 'भोंदू युवराज' को प्रधानमंत्री बनाना है. इसके लिए दाउद क्या पाकिस्तान के सामने भी कोंग्रेस मुजरा कर देगी. बाकी देश जाए भाड़ में.
February 15, 2010 at 10:01 PMअब समझ में आया कि आखिर कांग्रेस, शाहरुख खान के प्रति इतनी नर्म क्यों है…
February 21, 2010 at 6:34 PMPost a Comment
बेधड़क अपने विचार लिखिये, बहस कीजिये, नकली-सेकुलरिज़्म को बेनकाब कीजिये…। गाली-गलौज, अश्लील भाषा, आपसी टांग खिंचाई, व्यक्तिगत टिप्पणी सम्बन्धी कमेंट्स हटाये जायेंगे…