उधर अमेरिका में हिन्दू एकजुट हो रहे हैं और इधर केरल के वामपंथी, धर्म के आधार पर मुआवज़े में भेदभाव कर रहे हैं…
यदि पूना बम विस्फ़ोट से पाकिस्तान का कोई सम्बन्ध साबित हुआ तो अमेरिका स्थित हिन्दू संगठन पाकिस्तान के खिलाफ़ मोर्चाबन्दी करेंगे…। अमेरिकन कॉंग्रेस में लॉबिंग के लिये "हिन्दू अमेरिकन असोसियेशन" (HAA) ने इस सम्बन्ध में निर्णय लिया है कि पाकिस्तानी दुष्प्रचार का जमकर मुकाबला किया जायेगा… (मराठी में यह खबर पढ़ें…उधर विदेश में लोग अपने भारत के लिये दिल से काम कर रहे हैं, इधर केरल की वामपंथी सरकार हिन्दुओं को धर्म के आधार पर मुआवज़े में भी भेदभाव कर रही है।
प्राप्त खबरों के अनुसार भगवान अय्यप्पा के मन्दिर में भगदड़ के दौरान मारे गये आंध्रप्रदेश के 11 श्रद्धालुओं को केरल की सरकार ने मुआवज़ा देने से इंकार कर दिया है। केरल की वामपंथी सरकार ने मन्दिर के देवासोम ट्रस्ट से अनुरोध किया है कि वह अपने फ़ण्ड में से इन मृतकों को मुआवज़ा दे, जबकि गत माह एक टैंकर पलटने से हुई मौतों के मामले में सरकार ने तुरन्त मुआवज़ा जारी किया था, इसी प्रकार थेक्कड़ी में एक नाव दुर्घटना में मारे गये लोगों को भी 5-5 लाख का मुआवज़ा दिया गया था, क्योंकि मरने वाले हिन्दू नहीं थे…
इसी सम्बन्ध में पहले भी लिखा जा चुका है… इधर देखिये…
http://blog.sureshchiplunkar.com/2009/11/blog-post_16.html
वामपंथियों के लिये "दोगला" शब्द शायद सम्मान बढ़ाने वाला ही होगा, इनके लिये कोई और शब्द खोजना पड़ेगा…
2 comments:
सही कहा.
February 18, 2010 at 2:30 PMvampanthiyo ko shayad chinese logonko madad karne me acha lagega
February 18, 2010 at 3:24 PMPost a Comment
बेधड़क अपने विचार लिखिये, बहस कीजिये, नकली-सेकुलरिज़्म को बेनकाब कीजिये…। गाली-गलौज, अश्लील भाषा, आपसी टांग खिंचाई, व्यक्तिगत टिप्पणी सम्बन्धी कमेंट्स हटाये जायेंगे…