जमशेदपुर में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् का अपमान
जमशेदपुर। 'वंदे मातरम्', एक ऐसा शब्द जिसके ओजपूर्ण स्वर से ही रग-रग में देशभक्ति का जोश पैदा हो जाता है। इस गीत का गान करते हुए हजारों देशभक्त देश पर कुर्बान हो गए लेकिन विग इंग्लिश स्कूल, छोटा गोविंदपुर में बच्चों को जो डायरी दी गई है, उसमें बंकिमचंद्र चटर्जी की कालजयी रचना 'वंदे मातरम्' की पंक्तियों के साथ...