बच्ची से बलात्कार के आरोप में इटली में एक और भारतीय पादरी धराया…
स्वामी नित्यानन्द भी इसे पढ़कर शर्मा जायेंगे, क्योंकि वे तो बालिग और सोच-समझ रखने वाली लड़कियों से उनकी मर्जी से सम्बन्ध बनाते थे, जबकि पूरे यूरोप में चर्च के पादरी एक के बाद छोटे-छोटे बच्चों (खासकर लड़कों) के साथ यौन शोषण में लिप्त हैं… उन सभी के पापा यानी “पोप” खुद इन मामलों को दबाने-छिपाने के दोषी पाए गये हैं…...