खुदीराम बोस की समाधि पर बना शौचालय


पटना : विधानसभा में विधायक किशोर कुमार ने शुक्रवार को आजादी की लडाई के अमर सेनानी शहीद खुदीराम बोस से जुडे ऐतिहासिक स्थलो की बदहाली का मामला उठाया और सरकार से उन स्थलो को राष्‍टीय स्मारक के रूप में विकसित करने की मांग की. विधानसभा में शून्य काल कें दौरान निर्दलीय किशोर कुमार ने कहा कि फांसी के बाद शहीद खुदीराम बोस का मुजफ्‌फरपुर के बर्निंगघाट पर अंतिम संस्कार किया गया था लेकिन उस स्थल पर शौचालय बना दिया गया है. इसी तरह किंग्सफोर्ड को जिस स्थल पर बम मारा गया था उस स्थल पर मुर्गा काटने और बेचने का धंधा हो रहा है. उन्होंने कहा कि यह शहीदों के प्रति घोर अपमान और अपराध है. विधायक ने राज्य सरकार से इस मामले को गंभीरता से लेने और शहीद खुदीराम बोस से जुडे ऐतिहासिक स्थलो को संरक्षित कर पर्यटक धरोहर और राज्‍कीय स्मारक के रूप में विकसित करने की मांग की ताकि आने वाली पीढी इससे प्रेरणा ले.
Read More

ये हिन्‍दूस्‍तान के खिलाफ है।

भारत में रहकर यहां की संस्कृति को समझना काफी मुश्किल है. जहां भारत में विभिन्न जाति के लोग समय-समय पर आरक्षण की बात करते हैं. वहीं एक समुदाय ऐसा है जो बगैर किसी प्रयास के आरक्षण का लाभ उठाता आ रहा है. कहने को तो आरक्षण सिर्फ उन्हें ही मिलती है जो वर्ग पिछड़ा हुआ है या उपेक्षा का शिकार है. मुस्लिम आरक्षण पर काफी बवाल मचा हुआ है. भाजपा सहित कई राजनीतिक पार्टियां इसके विरोध में हैं. एक बात सोचनीय है कि जिस राज्य में मुस्लिम पिछड़े हुए हैं या कम है वहां उन्हें अल्प संख्यक का दर्जा प्राप्त है. वो सारी सुविधाओं का लाभ उठाते हैं. लेकिन आज तक ये किसी ने नहीं सोचा कि उन हिन्दुओं का क्या, जो कश्मीर, मिजोरम, नागालैंड, मेघालय में रहते और उन्हें अल्पसंख्यक का दर्जा प्राप्त नहीं है.
विश्व में लगभग 57 इस्लामिक देश है आप एक देश बताएं जो हज पर राजसहायता यानि सब्सिडी देता हो?उल्टे भारत में हिन्दूओं के साथ अन्याय हो रहा है. हज पर सब्सिडी और अमरनाथ यात्रा, या वैष्णव देवी जैसे यात्राओं पर कोई छूट नहीं दी जाती है. हिन्दूस्तान में रहकर हिन्दूओं से सौतेला व्यवहार करते हैं हमारे देश के नेता. क्या आप एक ऐसा इस्लामिक देश बता सकते हैं जहां हिन्दूओं को विशेषाधिकार दिए गए हो जैसे भारत में प्राप्त है. एक बात और भारत के आजादी से लेकर आज तक के इतिहास पर नजर डाले तो मालूम पड़ता है कि कई ऐसे नेता जो हिन्दू नहीं थे. फिर भी राष्ट्रपति से लेकर प्रधानमंत्री तक के पद उन्हें दिए गए. ऐसा केवल भारत में ही संभव है. परन्तु आप एक भी मुस्लिम देश नहीं बता सकते जहां पद प्राप्त हुआ हो. क्या कोई गैर मुस्लिम कश्मीर का मुख्यमंत्री बन सकता है नहीं?. आज भारतीय मुसलमान विश्व पट पर छा रहे हैं. ऐसा तभी संभव है जब उन्हें सुविधाएं प्राप्त होते हैं. क्या कोई गैर मुस्लिम, मुस्लिम देश में रहकर ऐसा सोच सकता है. आज जब हमारे नेता आरक्षण की बात करते हैं तो शायद उन्हें इन बातों का ध्यान रखना चाहिए. आरक्षण गरीबी दूर करने का माध्यम नहीं है बल्कि लोगों और समाज में द्वेष फैलाने का माध्यम भर है
Read More

आंतकवादी को पदम श्री सम्मान

यह सिर्फ कांग्रेस के शासन काल में समभ्व हो सकता है कि किसी भी यैरु-गैरु को पदम श्री का पुरस्कार दे दिया गया इसी का ताजा मिशाल है आंतकवादी को पदम श्री सम्मान पुरी खबर के लिये पढे़।


यह खबर http://hindvi.com से लिया गया है।
Read More

नेपाल में भारतीय मूल के प्रकाशक की हत्या

विद्रोही गुटों ने ली जिम्मेदारी
काठमांडू । नेपाल की राजधानी काठमांडू के एक बेहद सुरक्षित क्षेत्र में दिनदहाड़े मीडिया से जुड़े एक विवादास्पद व्यक्ति की हत्या के एक महीने से भी कम समय बाद दक्षिणी नेपाल में सोमवार को भारतीय मूल के एक प्रकाशक की अज्ञात बंदूकधारियों ने गोली मारकर हत्या कर दी। दो स्थानीय विद्रोही गुटों ने इस हत्या की जिम्मेदारी ली है। पुलिस ने मंगलवार को बताया कि नेपाली दैनिक 'जनकरपुर टुडे' के प्रकाशक अरुण सिंघानिया (50) पर हमलावरों ने सोमवार शाम गोली चलाई थी। उस समय अरुण होली का त्योहार मनाकर घर लौट रहे थे। पुलिस के अनुसार हमलावर मोटरसाइकिल से आए थे और उन्होंने अरुण पर नजदीक से गोली चलाई। उन्हें तीन गोलियां लगी थी। सिंघानिया का मीडिया समूह एक एफएम रेडियो स्टेशन और एक इंटरनेट पोर्टल भी चलाता है। वह एक महीने की भारत यात्रा के बाद रविवार को धनुषा जिले के जनकपुर लौटे थे। रिपोर्ट के मुताबिक नई दिल्ली में उनका बेटा राहुल एमबीए की पढ़ाई कर रहा है। उसी से मुलाकात के लिए वह वहां पहुंचे थे। काठमांडू में उद्योगपतियों ने प्रधानमंत्री माधव कुमार नेपाल से मुलाकात कर उन्हें चेतावनी दी है कि यदि एक महीने के अंदर सुरक्षा व्यवस्था में सुधार नहीं होता है तो देश के सभी उद्योग और व्यापार बंद कर दिए जाएंगे। भारतीय मूल के प्रकाशक की हत्या के खिलाफ व्यापारिक संगठनों ने मंगलवार को जनकपुर बंद का आह्वान किया है। नेपाली पत्रकार संघ ने भी हत्या की निंदा की है। संघ ने कहा कि हमलावारों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर जनकरपुर में प्रदर्शन किया जाएगा। तराई इलाके में सक्रिय दो हथियारबंद गुटों, पूर्व माओवादियों के एक दल तराई जनतांत्रिक मुक्ति मोर्चा (राजन मुक्ति) और तराई जनतांत्रिक पार्टी-मधेस ने हत्या की जिम्मेदारी ली है.
Read More

पंजाब के कई शहरों में ईसाईयों द्वारा दंगा-फ़साद…

कथित रूप से ईसा मसीह के अपमानजनक चित्र को लेकर पंजाब के कई शहरों में ईसाई युवकों ने जबरन दुकानें बन्द करवाईं और वे हथियारों तथा लाठियों से लैस थे… फ़रीदकोट, बटाला और जालन्धर आदि शहरों में "नव-धर्मान्तरित" ईसाई युवकों ने जमकर उत्पात मचाया… तुरन्त ऑल इंडिया क्रिश्चियन कमेटी के सदस्य भी पहुँच गये, जिसमें धर्म पतिवर्तन के लिये कुख्यात जॉन दयाल भी शामिल थे… पूरी की पूरी रिपोर्ट भारत के ईसाई मीडिया द्वारा दबा दी गई… और यह सब हम नहीं कह रहे… बल्कि ईसाईयों की ही एक वेबसाईट पर यह दिया है… इसे पढ़िये…

http://www.bosnewslife.com/11630-churches-shops-destroyed-in-indias-punjab-state
Read More

एक तरफ़ हुंकार, दूसरी तरफ़ गद्दार…

पाकिस्तान से मोहम्मद हाफ़िज़ सईद ने कहा कि यदि भारत बात नहीं करता तो उससे युद्ध करना चाहिये…


वहीं दूसरी तरफ़ हमारे ट्विटर प्रिय 5 सितारा शशि थरूर नामक गद्दार कहते हैं कि भारत-पाकिस्तान के बीच में सहमति बनाने के लिये सऊदी अरब की मदद लेना चाहिये… (यानी 60 साल बाद अब "तीसरा पक्ष" बीच में ले आओ)…


मूर्खतापूर्ण बातें करने का ठेका अकेले हाफ़िज़ सईद ने नहीं ले रखा, शशि थरूर भी ऐसा कर सकते हैं…
Read More